स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए पीएम मोदी ने मांगे सुझाव
नागरिक अब अपने विचार My Gov और नमो ऐप पर ओपन फोरम में साझा कर सकते हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाने वाले भाषण के लिए देश के लोगों से सुझाव मांगे हैं।नागरिक अब अपने विचार My Gov और नमो ऐप पर ओपन फोरम में साझा कर सकते हैं।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि जैसे-जैसे हम इस साल के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं।
प्रधानमंत्री ने पूछा है कि आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों अथवा विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि इस बाबत देशवासी My Gov और नमो ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें। उल्लेखनीय है कि इस बार आगामी 15 अगस्त को भारत 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को संबोधित किया जाएगा।