PET परीक्षा- मुन्नाभाई लगा हाथ- सॉल्वर दूसरे की जगह दे रहा था एग्जाम
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
सहारनपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के दौरान हुए बड़े फर्जीवाडे में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है। बायोमेट्रिक जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उक्त सॉल्वर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर एग्जाम दे रहा था।
महानगर के दिल्ली रोड स्थित रेनबो स्कूल में आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के अंतर्गत प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान हुई बायोमेट्रिक जांच में एक परीक्षार्थी फर्जी होना पाया गया है।
एजेंसी द्वारा की गई जांच में फर्जीवाड़ा करते हुए एग्जाम में बैठे परीक्षार्थी की पहचान जीते प्रधान पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम सकौती पोस्ट पिलौना जिला मेरठ के नाम पर हुई है। लेकिन बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि परीक्षा देने वाला युवक वास्तव में गुरनाम सिंह पुत्र विजयपाल सिंह है।
जांच में यह भी बड़ा खुलासा हुआ है कि अभ्यर्थी और परीक्षा देने वाले की जन्मतिथि भी अलग-अलग होना पाई गई है।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।