थार एवं टेंपो की आमने सामने की टक्कर में सड़क पर गिरे लोग डंपर ने रौंदे

इसी दौरान सड़क पर गिरे लोगों को तेज रफ्तार टेंपर ने रौंद दिया।;

Update: 2025-05-03 12:09 GMT

मथुरा। तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही थार और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टेंपो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इसी दौरान सड़क पर गिरे लोगों को तेज रफ्तार टेंपर ने रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।


शनिवार को मथुरा के जैत तथाना क्षेत्र में छटीकरा देवी- आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास हुए बड़े हादसे में तेज रफ्तार थार और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टेंपो में सवार लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने सड़क पर गिरे लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया।


हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और सड़क पर दूर तक लोगों के क्षत विक्षत शव बिखर गए। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर तड़प रहे घायलों को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस हादसे में मरे चार लोगों के शव पुलिस ने पॉलिथीन में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।Full View

Tags:    

Similar News