भारत पाक बॉर्डर व जम्मू कश्मीर में रातभर रही शांति- देर रात तक खुली...
इस दौरान बाजारों में देर रात तक दुकानों पर चहल-पहल चलती रही।;
नई दिल्ली। इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर बीती रात कोई हरकत नहीं की गई, जिसके चलते जम्मू कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह से शांति रही और इलाके में देर रात तक दुकान भी खुली।
सोमवार को सेना की ओर से कहा गया है कि 11 मई की रात पाकिस्तान की ओर से कोई नापाक हरकत नहीं की गई है, जिसके चलते जम्मू कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी रात शांति रही और इस दौरान बाजारों में देर रात तक दुकानों पर चहल-पहल चलती रही।
सेना के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर के बॉर्डर से लगे इलाकों में 11 मई से हालात सामान्य है और बाजार खुलने के साथ-साथ सामान्य गतिविधियां पहले की तरह शुरू हो गई है।
जम्मू के अखनूर में सवेरे से बाजार खुले हुए हैं और दुकानों पर लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है।
उधर जैसलमेर शहर में भी आज हालात सामान्य दिखाई दिए हैं।