सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने से हलचल- शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

आर्मी की क्विक एक्शन टीम को अलर्ट मोड पर रखते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Update: 2025-09-06 10:30 GMT

श्रीनगर। सांबा जनपद में एक संदिग्ध पाकिस्तान ड्रोन देखे जाने के बाद अलर्ट मोड पर आए सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। आर्मी की क्विक एक्शन टीम को अलर्ट मोड पर रखते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जम्मू कश्मीर के सांबा जनपद में शुक्रवार की देर रात एक संदिग्ध पाकिस्तान ड्रोन दिखाई देने के बाद मची हलचल के बीच सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

शनिवार को अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि संदिग्ध ड्रोन को रात तकरीबन 9:35 पर बॉडी ब्राह्मणा क्षेत्र में स्थित सैन्य गढी के ऊपर पश्चिम से पूर्व की और तकरीबन 700 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए देखा गया था।

संदिग्ध ड्रोन के उड़ने की सूचना मिलते ही आर्मी की क्विक रिएक्शन टीम को अलर्ट जारी कर दिया गया और तुरंत कार्यवाही शुरू करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी गई और संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया है।

Tags:    

Similar News