SIR पर विपक्ष का विरोध मार्च-हिरासत में लिए राहुल प्रियंका

पुलिस के रोके जाने पर अखिलेश यादव बैरिकेडिंग को फांद गए। प्रदर्शन के दौरान एक महिला सांसद बेहोश भी हुई है।

Update: 2025-08-11 07:42 GMT

नई दिल्ली। वोटर वेरीफिकेशन और इलेक्शन के दौरान वोट चोरी के आरोपी को लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक विरोध मार्च निकाल रहे सांसदों में शामिल राहुल एवं प्रियंका को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के रोके जाने पर अखिलेश यादव बैरिकेडिंग को फांद गए। प्रदर्शन के दौरान एक महिला सांसद बेहोश भी हुई है।

सोमवार को वोटर वेरीफिकेशन तथा इलेक्शन के दौरान वोटों की चोरी के आरोपों को लेकर विपक्ष के तीन सैकड़ा सांसदों द्वारा संसद से लेकर इलेक्शन कमीशन के दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला जा रहा था। जिसमें राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई सांसद मौजूद थे।


नारेबाजी करते हुए इलेक्शन कमीशन के दफ्तर की तरफ बढ़ रहे विपक्षी सांसदों ने वोटर वेरीफिकेशन प्रक्रिया को वापस लो के नारे लगाए।

विपक्ष के सांसदों के विरोध मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना था कि इंडिया ब्लॉक ने मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी है, इसलिए इलेक्शन कमीशन जाने से पहले ही मार्च को परिवहन भवन के पास रोक लिया गया है। बाद में अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग को फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की, जब सांसदों को आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो वह जमीन पर ही बैठ गए।

प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद मिताली बाग की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इन्हें दो बसों में बैठाकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में ले गई है।Full View

Similar News