पानी के टैंकर को लेकर हुए बवाल में नेता प्रतिपक्ष गिरफ्तार- थाने के..
पुलिस द्वारा नेता प्रतिपक्ष को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है।;
इंदौर। पानी के टैंकर को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद बड़ों में हुए बवाल के सिलसिले में इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने के बाहर इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा करते हुए गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
रविवार को इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। भारी पुलिस को साथ लेकर दी गई में नेता प्रतिपक्ष को घर से गिरफ्तार करके पुलिस हीरानगर थाने ले गई है, जहां प्राथमिक कार्यवाही के बाद अस्पताल में नेता प्रतिपक्ष का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात नेता प्रतिपक्ष के वार्ड में पानी के टैंकर को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें बाद में बड़ों के कूदने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई थी।
रविवार को पुलिस द्वारा नेता प्रतिपक्ष को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही थाने के बाहर जमा हुए कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया है।
सरकार और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की इस कार्यवाही को दमनकारी बता रहे हैं।