पुलिस की वर्दी में अफीम तस्कर- तीन साथियों के साथ ASI गिरफ्तार

इस कार्यवाही से अब कुरुक्षेत्र पुलिस महक में में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2025-10-11 11:17 GMT

बरेली। चौराहे पर चेकिंग कर रही पुलिस ने मौके से भाग रही गाड़ी को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो गाड़ी के भीतर से अफीम, मोबाइल फोन, सोने की चेन, कड़ा, घड़ी, अंगूठियां और तकरीबन 51 हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस ने हरियाणा पुलिस के ASI को नशा तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया है।

बरेली जिला पुलिस ने सिरौली कस्बे के चौराहे पर चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की क्रेटा कार को रोकने की कोशिश की थी, पुलिस को देखकर ड्राइवर अपनी गाड़ी को मोड़कर मौके से भागने लगा। लेकिन पीछा कर पुलिस ने कल्याणपुर तिराहे पर गाड़ी को घेर लिया।

चेकिंग के दौरान कार में सवार करनाल जनपद के ललैज गांव के रहने वाले रण सिंह, ज्योतिसर कुरुक्षेत्र के मेहरबान, मोहम्मद हसन और करनाल के बरसालू गांव के रहने वाले योगेश को पुलिस ने पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर गाड़ी के भीतर से पुलिस को 360 ग्राम अफीम, 6 मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, एक कड़ा, दो घड़ी, अंगूठियां एवं तकरीबन 51 हजार रुपए नकद बरामद हुए।

बरेली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की पकड़ा गया गिरोह उत्तर प्रदेश से अफीम खरीद कर हरियाणा में सप्लाई करता था। पकड़ा गया रण सिंह थाना केयूके के अंतर्गत आने वाली ज्योतिसर चौकी पर एएसआई के पद पर तैनात है। इस कार्यवाही से अब कुरुक्षेत्र पुलिस महक में में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एएसआई समेत चारों आरोपियों को जब अदालत में पेश किया तो वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।Full View

Similar News