ऑपरेशन सिंदूर-अब पाकिस्तान कॉल करने वाले सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर
पाकिस्तान कॉल करने वाले लोग अब सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं।;
जयपुर। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए सीज फायर के ऐलान के पश्चात पिछले दिनों पाकिस्तान कॉल करने वाले लोग अब सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं।
सोमवार को सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने अब भारत एवं पाक तनाव के दौरान पिछले दिनों सबसे ज्यादा पाकिस्तान कॉल करने वाले लोगों को अब अपने रडार पर लिया है।
बृहस्पतिवार को तकरीबन 16 ऐसे संदिग्ध लोग पकड़े गए थे जिनमें से कुछ तनाव के दौरान पाकिस्तान में कॉल किए थे। वहीं कुछ आर्मी क्षेत्र में घूमते हुए संदिग्ध भी पाए गए थे।
सोमवार को जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध लोगों की भूमिका को लेकर इंटेलिजेंस जांच कर रही है, जांच के बाद ही गिरफ्तार किए गए लोगों की भूमिका को स्पष्ट किया जा सकता है।
उन्होंने बताया है कि तनाव की स्थिति में पुलिस और साइबर टीम तथा इंटेलिजेंस लोगों की हर तरह की गतिविधियों पर नजदीकी नजर रखे हुए थी।