ऑपरेशन सिंदूर- BJP का पहला बयान- सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया
पाकिस्तान में आतंकवाद और आतंकियों को बढ़ावा देने वाले एक साथ काम करते हैं।;
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहली बार आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी ने सेना के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा है कि सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है।
सोमवार को आयोजित की गई भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा है कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाया है और आतंकियों को मिट्टी में मिलने के साथ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में जो आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा है कि आज भाजपा और उसके कार्यकर्ता तथा देश के नागरिक अपने सुरक्षा बलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफलता के मुकाम तक पहुंच कर आतंकियों को नेस्तनाबूद कर पाया है।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायदा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे जो दुश्मन की कल्पना से परे होगा।
उन्होंने यह भी कहा था कि दुश्मनों को मिट्टी में मिलायेंगे और घुस के मारेंगे हमने ठीक वैसा ही किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुर ने सुनिश्चित किया कि आतंकी ठिकाने मलबे में तब्दील हो गए।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने दावा किया है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक करते हुए नो आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है, इसमें 100 से भी ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
हमारी सेना ने जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के 11 एयरबेसों निशाना बनाया हैं जिसमें 50 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकियों के जनाजे में जिस तरह पाकिस्तान के तमाम नेता शामिल हुए हैं उससे अब पूरी तरह से साफ हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और आतंकियों को बढ़ावा देने वाले एक साथ काम करते हैं।