चौराहे पर जिसे यमराज से मिलना हो वही बेटियों से छेड़खानी की हिम्मत..
पिछले 8 साल के भीतर उत्तर प्रदेश में भले ही किसी भी समुदाय के जितने भी त्यौहार मनाए गए हैं वह सभी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिस किसी को यमराज का टिकट कटवाना है या अगले चौराहे पर खड़े मिलने वाले यमराज से मिलने की ख्वाहिश है तो वह बेटी के साथ खिलवाड़ करके देख ले। अगर कोई भी त्यौहार में रंग में भंग डालने का प्रयास करेगा तो जेल की सलाखें उसका इंतजार करती हुई मिलेगी।
बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि त्योहारों एवं उत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। पिछले 8 साल के भीतर उत्तर प्रदेश में भले ही किसी भी समुदाय के जितने भी त्यौहार मनाए गए हैं वह सभी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं।
उन्होंने सख्त लहजा अख्तियार करते हुए कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ऐसी सरकार है जो जैसी भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में समझाया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगर बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो यह बात निश्चित मान लीजिए कि अगले चौराहे पर उसे यमराज खड़े हुए मिलेंगे।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है कि अगर किसी को यमराज के घर का टिकट कटवाना है तो वह बेटी के साथ खिलवाड़ करके देख ले। उन्होंने कहा है कि इस तरह का कानूनी माहौल सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार कि राज्य में बना सकती है।