सावन के पहले सोमवार को ही जाम से जूझा ईव्ज चौराहा- एम्बुलेंस भी..

ईव्ज चौराहे पर भारी जाम लग जाने से लोग बुरी तरह से बिलबिला उठे।;

Update: 2025-07-14 10:40 GMT

मेरठ। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कावड़ यात्रा- 2025 को लेकर पुलिस की ओर से की गई व्यवस्था सावन मास के पहले सोमवार को ही दम तोड़ गई। कांवड़ यात्रा के दौरान महानगर के ईव्ज चौराहे पर भारी जाम लग जाने से लोग बुरी तरह से बिलबिला उठे। इस दौरान एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही।

श्रावण मास के पहले सोमवार का दिन महानगर के साथ कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों के लिए परेशानी का पैगाम बनकर आया है। महानगर के ईव्ज चौराहे के साथ बेगम ब्रिज और मोहनपुरा मार्ग पर भारी जाम लग जाने से दो एंबुलेंस भी जाम के झाम में बुरी तरह से फंस गई, जिससे मरीजों को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने में देरी हुई।

कांवड़ियों की भारी भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन के कारण बनी जाम की स्थिति को लेकर लोग एक-एक घंटे तक सड़कों पर फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।


जब काफी समय तक कोई रास्ता नहीं निकला तो स्थानीय लोगों के साथ दुकानदारों ने सक्रिय होते हुए जाम को हटाने में मदद की। ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी जाम हो जाता है।

ट्रैफिक इंचार्ज राघवेंद्र मिश्र के मुताबिक कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली- मेरठ मार्ग को वन वे किया गया है। मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित है।

इसके बावजूद गाड़ी वाले जानबूझकर अपने वाहनों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से लेकर जाते हैं, इसके अलावा स्थानीय दुकानदार भी जाम के हालात पैदा करने में पीछे नहीं है।

सड़क तक फैलाकर सामान लगाने से फुटपाथ से होकर लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है।Full View

Tags:    

Similar News