गुरु पूर्णिमा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जगत गुरु की आरती उतारी और.

इस दौरान मुस्लिम समुदाय से जुड़े तकरीबन 151 लोगों ने भी जगतगुरु बालक दास महाराज से हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक गुरु दीक्षा ली और उनकी आरती उतारी।

Update: 2025-07-10 08:04 GMT

वाराणसी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पातालपुरी मठ पहुंचे मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने जगतगुरु से हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक दीक्षा ली और उनकी आरती उतारी।

बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर काशी में पातालपुरी मठ में एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पातालपुरी मठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने जगतगुरु बालक दास महाराज से दीक्षा ली।

इस दौरान मुस्लिम समुदाय से जुड़े तकरीबन 151 लोगों ने भी जगतगुरु बालक दास महाराज से हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक गुरु दीक्षा ली और उनकी आरती उतारी। जगद्गुरु बालक दास महाराज ने बताया है कि हर वर्ष उनके मठ पर अनेक मुस्लिम आते हैं, आज बृहस्पतिवार को मुस्लिम समुदाय से जुड़े 151 महिला पुरुष आए थे। गुरु दीक्षा लेने वाले यह मुस्लिम श्री राम को अपना पूर्वज मानते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर दीक्षा लेने वाले मुसलमानों ने बताया है कि सनातन धर्म में गुरु दीक्षा प्राप्त कर उन्हें शांति मिलती है, इसमें कट्टरता कहीं नहीं है। उन्होंने कहा है कि ज्ञान के प्रकाश के लिए गुरु की कृपा होना अत्यंत जरूरी है।Full View

Similar News