जलभराव से अफसर भी हुए रूबरू- ADM SDM के घरों में भरा पानी
घरों के भीतर पानी घुसने से अधिकारियों का सामान भी खराब हो गया है
पीलीभीत। जल भराव की वजह से नागरिकों को होने वाली परेशानी से रूबरू कराने के लिए बरसात का पानी एडीएम तथा एसडीएम आदि के मकान में भी घुस गया, जिससे अफसरों के परिवारों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी।
सोमवार को शहर में हुई भारी बारिश के दौरान बरसाती पानी ने जिला अस्पताल, विकास भवन, जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर और थाने के भीतर घुसकर अपना कब्जा जमा लिया।
ऑफिसर्स कॉलोनी में घुसा पानी एडीएम और एसडीएम के साथ-साथ सिटी मजिस्ट्रेट आदि अफसरों के घरों में भी घुस गया। जिससे अधिकारियों की कॉलोनी में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। घरों के भीतर पानी घुसने से अधिकारियों का सामान भी खराब हो गया है
बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से प्रशासन को पांच शहरों में आठवीं तक के स्कूल बंद करने पड़ गए हैं। बरेली, मेरठ, हाथरस, अलीगढ़ और पीलीभीत के अधिकारियों ने आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।
उधर मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज राज्य के 55 जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।