दफ्तर में अफसर की कुटाई-BJP नेता जगन्नाथ प्रधान गिरफ्तार

पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले भाजपा नेता ने कहा है कि वह जांच में सहयोग करने को आया है।

Update: 2025-07-04 06:44 GMT

भुवनेश्वर। दफ्तर में घुसकर सरकारी अफसर के साथ मारपीट कर उसकी कुटाई करने के मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले भाजपा नेता ने कहा है कि वह जांच में सहयोग करने को आया है। उड़ीसा में भुवनेश्वर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर की दफ्तर में घुसकर कुटाई करने के मामले को लेकर बड़ी चर्चाओं में आए भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर शाम पुलिस के सामने पहुंचकर भाजपा नेता ने सरेंडर करते हुए कहा है कि मैं इस मामले में जांच में सहयोग करने को आया हूं। भाजपा नेता का कहना है कि अगर मेरी गिरफ्तारी से मामला संभल जाता है तो मैं सहयोग करने को तैयार हूं। मारपीट की तमाम वीडियो वायरल होने के बावजूद भाजपा नेता ने उन्हें झुठलाने की कोशिश करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा पर नेता पर आरोप है कि उसके समर्थकों ने भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू की जनसुनवाई के दौरान पिटाई कर दी थी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल हो रहे वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोग एडिशनल कमिश्नर को गालियां देते हुए लगातार उन्हें घूसे मारते हुए दिखाई दे रहे थे।Full View

Similar News