अब तीन प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी- बम निरोधक दस्ते..

बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली गई।;

Update: 2025-07-23 08:37 GMT

शिमला। राजधानी के तीन प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद बम निरोधक दस्तों ने संबंधित स्कूलों में पहुंचकर गहन जांच शुरू की है। जांच के चलते बच्चों को क्लास से बाहर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया गया था।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तीन प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शिमला के ढली क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल को भेजें गए धमकी भरे ईमेल के बाद छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल के टेरिस के साथ लगी स्टेयर पर लाया गया, जबकि बड़ी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल के सामने इकट्ठा करने के बाद बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली गई।

दोपहर तकरीबन 12:00 बजे कंपलीट हुई जांच के बाद बच्चों को दोबारा से क्लास रूम में ले जाया गया है।

संजौली उपनगर और शिमला कोर्ट रोड के साथ लगते दो अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल भेजे गए हैं, यहां भी बम निरोधक दस्तों ने गहनता के साथ जांच की, मगर कुछ भी हाथ नहीं लग सका।

Tags:    

Similar News