अब क्रैश हुए विमान का मलबा शिफ्ट करते समय हुआ हादसा-2 घंटे तक....

पुलिस ने व्यवस्था बनाकर सड़क पर लगे जाम को किसी तरह सुचारु किया।;

Update: 2025-06-22 11:27 GMT

अहमदाबाद। 270 लोगों की मौत का कारण बने एयर इंडिया के क्रैश हुए विमान के मलबे को शिफ्ट करते समय अब नया हादसा हो गया है। ट्रक में ले जाया जा रहा प्लेन का हिस्सा रास्ते में एक पेड़ में फंस गया, जिससे तकरीबन 2 घंटे तक रास्ता पूरी तरह से बाधित रहा। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ की डालिया काटकर ट्रक को वहां से रवाना कराया।

रविवार को अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के मलबे को शिफ्ट करते समय एक नया हादसा हो गया। क्रैश हुए विमान के मलबे को ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था, इस दौरान प्लेन का पिछला हिस्सा रास्ते में सड़क किनारे खड़े पेड़ में फंस गया।

इसके चलते शाही बाग डफनाला से लेकर कैंप हनुमान मंदिर तक का रास्ता बंद हो गया। तकरीबन 2 घंटे तक रास्ता बंद रहने की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ की डालिया काटकर उसमें फंसे ट्रक को बाहर निकाला और उसे उसके गंतव्य की ओर रवाना कराया।

इसके बाद पुलिस ने व्यवस्था बनाकर सड़क पर लगे जाम को किसी तरह सुचारु किया।Full View

Tags:    

Similar News