अब पर्दे में बिकेगी दारू- तिरपाल से ढकी जायेगी शराब की दुकानें

दुकान खुली रहेगी लेकिन उन पर दारू की बिक्री पर्दे में रहकर की जाएगी।;

Update: 2025-07-08 10:35 GMT

मेरठ। इसी महीने की 11 जुलाई से आरंभ होने वाली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को लेकर चार राज्यों के अधिकारियों की बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली दारू की दुकानों को ढके जाने का फैसला लिया गया है। दुकान खुली रहेगी लेकिन उन पर दारू की बिक्री पर्दे में रहकर की जाएगी।

मंगलवार को मेरठ में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अफसरों की 11 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही है। बैठक में बताया गया है कि तकरीबन चार करोड़ कांवड़िया उत्तराखंड के हरिद्वार और गोमुख से पवित्र गंगाजल उठाएंगे और वह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली आदि राज्यों में अपने-अपने इलाके के शिव मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे।


उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया है कि 11 जुलाई से पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग की शराब की दुकानों को ढका जाएगा। दारू की दुकानें इस दौरान खुली रहेगी, लेकिन उन पर दारू की बिक्री पर्दे में रहकर की जाएगी।

उन्होंने बताया है कि पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग की निगरानी दौरान के माध्यम से की जाएगी, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से पेश किए गए नए प्लान को 10 जुलाई की रात से लागू कर दिया जाएगा, जिसके चलते भारी वाहनों का प्रवेश शहरों में नहीं होगा।

शहर में एक लेन में कांवड़िया और दूसरी लेन में छोटे वाहन चलेंगे। कमिश्नर के दफ्तर पर आयोजित की जा रही इस बैठक में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण और मुख्य सचिव मनोज सिंह की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के साथ सिंचाई, परिवहन, पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद है।

मेरठ, बरेली और आगरा जोन के अधिकारियों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होने को पहुंचे हैं।Full View

Tags:    

Similar News