क्लाउड सीडिंग के बाद भी राजधानी में बारिश नहीं- APP ने ली फिरकी
नेता सौरभ भारद्वाज ने हंसते हुए कहा है कि 4:30 बज चुके हैं, लेकिन अभी तक कहीं भी बारिश नहीं हुई है।
नई दिल्ली। राजधानी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग का दूसरा और तीसरा ट्रायल तो हुआ लेकिन बारिश का कोई नाम निशान नहीं दिखाई दिया है। आम आदमी पार्टी ने बारिश नहीं होने पर फिरकी लेते हुए कहा है कि पहले जो दो-चार बादल आसमान में दिखाई दे रहे थे, अब वह भी बोरिया बिस्तर बांधकर चले गए हैं।
राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद से लगातार एयर क्वालिटी में तेजी के साथ आ रही गिरावट की वजह से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग के माध्यम से बारिश कराने को बीते दिन मंगलवार को स्पेशल विमान सेसना ने कानपुर से उड़ान भरी थी। दोपहर 2:00 बजे विमान ने खेकड़ा, बुराड़ी और मयूर विहार इलाके में 6000 फीट की ऊंचाई पर बादलों में केमिकल छिड़का।
आईआईटी कानपुर और दिल्ली सरकार ने बताया कि ट्रायल के चार घंटे के अंदर कभी भी राजधानी के इन इलाकों में बारिश हो सकती है, लेकिन क्लाउड सीडिंग के बाद भी रात तक बारिश नहीं हुई।
बुधवार को आम आदमी पार्टी ने इसका वीडियो बनाकर फिरकी लेते हुए क्लाउड सीडिंग का मजाक उड़ाया। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने हंसते हुए कहा है कि 4:30 बज चुके हैं, लेकिन अभी तक कहीं भी बारिश नहीं हुई है।
उन्होंने कहा है कि बारिश में भी फर्जी वाड़ा, कृत्रिम बारिश का कोई नामोनिशान दिखाई नहीं दे रहा है। इन्होंने सोचा होगा कि इंद्र देवता वर्षा करेंगे और सरकार इसका खर्चा दिखाएंगी।