5 साल लिव इन में रही नेहा अंसारी ने धर्म बदल सुरजीत से रचाई शादी

शादी के बाद लड़की द्वारा जारी किए गए वीडियो में उसने अपने परिजनों से जान को खतरा बताया है।

Update: 2025-11-02 08:20 GMT

बरेली। देवउठनी एकादशी पर 5 साल तक सहमति संबंध यानी लिव इन रिलेशन में रहने वाली नेहा अंसारी ने धर्म परिवर्तन करने के बाद अपने प्रेमी सुरजीत के साथ शादी रचा ली, शादी के बाद लड़की द्वारा जारी किए गए वीडियो में उसने अपने परिजनों से जान को खतरा बताया है।

रविवार को जनपद बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव हरपुर बहुरुआ के रहने वाले सुरजीत गौतम ने बताया है कि वह पिछले दिनों काम के सिलसिले में मुजफ्फरनगर गया था, जहां मुलाकात के बाद नेहा अंसारी के साथ उसकी दोस्ती प्रेम प्यार में तब्दील हो गई थी। दोनों ने जब शादी करने का फैसला लिया तो नेहा के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए।

नेहा ने प्यार की खातिर अपने परिवार वालों को छोड़ दिया और वह सुरजीत के पास पहुंच गई, इसके बाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में सुरजीत और नेहा अंसारी 5 साल तक लगातार एक साथ रहे।

शनिवार को देव उठानी एकादशी के मौके पर दोनों ने शादी रचाने का फैसला लिया। नेहा अंसारी सुरजीत के साथ बरेली के मंदिर में पहुंची और हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद उसने सुरजीत के साथ शादी रचा ली।

रविवार को नेहा अंसारी से नेहा कुमारी बनकर सुरजीत से शादी रचाने वाली नेहा ने वीडियो जारी कर अपनी जान को परिजनों से खतरा बताते हुए अपनी और सुरजीत की सुरक्षा की गुहार लगाई है। नेहा कुमारी ने कहा है कि उसकी मां किसी के साथ चली गई थी, इसके बाद उसके पिता अच्छा व्यवहार नहीं करते थे।Full View

Similar News