नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उडाया ट्रैक- रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन नहीं चलती है, जिससे बड़ा हादसा टल गया है।;

Update: 2025-08-03 08:20 GMT

रांची। सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में लगातार टपकायें जा रहे नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए चक्रधरपुर रेल डिवीजन इलाके में रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। घटना के बाद से इस रुट पर मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। गनीमत इस बात की रही है कि ब्लास्ट कर उड़ाए गए ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन नहीं चलती है, जिससे बड़ा हादसा टल गया है।

रविवार को ओडिशा के राॅक्सी और रेंगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच करमपदा- राउरकेला रेलखंड पर नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है। नक्सलियों ने शनिवार की रात को पहले इस रेल खंड पर बैनर पोस्टर लगाकर अपने मंसूबों का इशारा किया था।

इसके बाद रविवार की सवेरे 6:00 बजे से लेकर लगभग 6:30 बजे के बीच नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है। ब्लॉस्ट के दौरान हुए धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।

आईईडी विस्फोट की वजह से रेल पटरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीम राहत एवं ट्रैक के मरम्मत कार्य में जुट गई है।

उधर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया है। करमपदा और राउरकेला के बीच फिलहाल रेल यातायात को एहतियात के तौर पर पूरी तरह से रोक दिया गया है।Full View 

Tags:    

Similar News