दो लाख का इनामी नक्सली शंकर भीमा हुआ गिरफ्तार
आगजनी और आईईडी विस्फोटों सहित कई गंभीर अपराधों में वांछित था।
गढ़चिरौली, महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सली शंकर भीमा महाका (32) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह हत्या, आगजनी और आईईडी विस्फोटों सहित कई गंभीर अपराधों में वांछित था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाका, भामरागढ़ दलम का सक्रिय सदस्य था और राज्य सरकार ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गत13 सितंबर को, दो नक्सल-विरोधी दस्तों ने ताड़गांव पुलिस चौकी (भामरागढ़ उप-मंडल) के अंतर्गत तिरकामेटा जंगल में अभियान चलाया और तलाशी के दौरान, टीम ने इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा। पूछताछ करने पर उसकी पहचान शंकर भीमा महाका के रूप में हुई।
महाका ने 2021-22 में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में दलम में शामिल होने से पहले जन मिलिशिया (2016-2021) के साथ काम किया था।