नेशनल हाईवे धंसा- निकले सरिये बाहर- NHAI ने की बैरिकेडिंग
तकरीबन 4 इंच नीचे धंस गई है, जिसके चलते हाईवे के सरिये भी बाहर निकल गए हैं।
यमुनानगर। लगातार हो रही भारी बारिश से नेशनल हाईवे के अंडरपास के नीचे पानी भरने से हाईवे नीचे धंस गया है। सरिये बाहर निकलने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी में मौके पर बैरिकेडिंग कर दी है।
बुधवार को यमुनानगर के कलानौर के नजदीक पंचकूला- सहारनपुर नेशनल हाईवे पुल के नीचे यमुना से लगातार हो रहे कटान की वजह से सड़क की अप्रोच एक तरफ से तकरीबन 4 इंच नीचे धंस गई है, जिसके चलते हाईवे के सरिये भी बाहर निकल गए हैं।
सड़क के धंसने और सरियों के बाहर निकलने से हादसा होने का वह उत्पन्न हो गया है, हाईवे पर रोजाना हजारों गाड़ियों का आवा गमन होता है। फिलहाल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बैरिकेड लगाकर धंसे हुए हिस्से की तरफ गाड़ियों को आने जाने से रोकने का प्रयास किया है।
उधर कलानौर अंडरपास के नीचे पानी भर जाने से उसे भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है।