सांसद अमृतपाल अभी नहीं आएगा जेल से बाहर- 1 साल और बढी NSA

वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर विचार करेगा।;

Update: 2025-04-21 11:04 GMT

चंडीगढ़। खडूर साहिब से लोकसभा सांसद एवं खालिस्तान समर्थक अमृत पाल सिंह के जेल से बाहर नहीं निकलने का इंतजाम करते हुए सरकार की ओर से उसके ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की अवधि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। NSA बढ़ाए जाने को लेकर एक दस्तावेज भी सामने आया है।

सोमवार को सामने आए एक दस्तावेज के मुताबिक पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को अब एक साल और असम की डिब्रूगढ़ जेल में ही रहना पड़ेगा।

खडूर साहिब से सांसद एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के ऊपर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की अवधि को अब एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। अमृत पाल सिंह ने 18 अप्रैल को 1 साल के लिए एनएसए बढ़ाए जाने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। जिसके तहत नया एनएसए इसी महीने की 23 अप्रैल से लागू होगा।

उधर संसद के परिवार ने कहा है कि अगर तीसरी बार अमृतपाल पर लगे एनएसए की अवधि बढ़ाई जाती है तो वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर विचार करेगा।

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृत पाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने एनएसए बढ़ाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि देश में सिखों के लिए अलग कानून चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News