यमुनोत्री जा रही कार पर गिरा पहाड़- गाड़ी में तीन लोग थे सवार

सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

Update: 2025-10-09 09:06 GMT

उत्तरकाशी। बिहार से दर्शन पूजन करने आए तीन लोगों को लेकर यमुनोत्री जा रही गाड़ी पर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा। हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर फूलचट्टी के पास हुआ है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सवेरे के समय हुए एक बड़े हादसे में बिहार के रहने वाले श्रद्धालुओं को लेकर यमुनोत्री जा रही कार के ऊपर यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर फूल चट्टी के पास पहाड़ी से अचानक टूटा मलबा नीचे गिर गया, जिससे हाईवे से होती हुई जा रही कार पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आ गई है।


हादसा होते ही दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने गाड़ी में सवार तीन श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर किसी तरह उनकी जान बचाई है।

ड्राइवर मनोज ने स्थिति को संभालते हुए गाड़ी से बाहर निकाले गए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो एवं फोटो में दिखाई दे रहा है कि पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर गाड़ी के दरवाजे टूट चुके हैं और शीशे के कांच गाड़ी के अंदर बिखरे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई कार के अंदर दंपति सवार थे जिनकी पहचान बिहार के बेतिया निवासी 65 वर्षीय हरिमोहन ठाकुर और उनकी पत्नी के रूप में हुई है।

Tags:    

Similar News