15 दिन की नवजात को जिंदा ही दफन कर गई मां- बच्ची के रोने पर....
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शाहजहांपुर। 15 दिन की नवजात को जिंदा ही नदी किनारे मिट्टी में दफन कर दिया, बच्ची का एक हाथ किसी तरह से मिट्टी से निकलकर बाहर आ गया तो हाथ के पंजे को किसी ने खसौट दिया। बच्ची के रोने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे बच्चे ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मिट्टी से निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर बच्ची को दफनाने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
रविवार को जैतीपुर से गोरखपुर जाने वाले रास्ते पर बहगुल नदी के पुल के किनारे सवेरे के समय एक बच्ची तकरीबन 1 फीट गहरे गड्ढे में दबी हुई मिली है। इस मामले का उस समय पता चला जब गुहापुर गांव का रहने वाला डबलू बकरी चराने के लिए वहां पर पहुंचा तो उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी।
नजदीक पहुंचे बच्चे ने गड्ढे में दबी बच्ची को बाहर निकाला, उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी और वह आंखें भी नहीं खोल पा रही थी।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर जमा हुए लोगों ने बच्ची के मुंह को साफ किया, इसके बाद उसने आंखें खोली। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टर नितिन सिंह का कहना है कि बच्ची की उम्र 10 से 15 दिन लग रही है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची को बेहतर इलाज दिया गया है।
अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को कौन मिट्टी में जिंदा दबा कर गया है।