मोहम्मद रिजवी ने कहे थे PM की मां को अपशब्द- गालीबाज किया गया गिरफ्तार
गाली देने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी और राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा जनपद में मंच से सरेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को गालियां दिए जाने के मामले में पुलिस ने मोहम्मद रिजवी और राजा को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सार्वजनिक रूप से मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी और राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अरेस्ट किए गए मोहम्मद रिजवी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बनाए गए स्वागत मंच से खुलेआम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्री को लेकर अपशब्द कहे थे।
सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री की माता को गाली देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था, इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस द्वारा पीएम की मां को गाली देने के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी।
जिस मंच से मोहम्मद रिजवी ने प्रधानमंत्री की माता को गाली दी थी वह कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद की ओर से तैयार किया गया था, जिन्होंने वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एक दिन पहले ही गाली देने के मामले को लेकर माफी मांग ली थी।