कपिल बनकर कांवड़ियों के भंडारे में घुसा मोहम्मद फैज- कांवड़ियों ने....
कांवड़ियों ने दबोच लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मुरादाबाद। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2025 के अंतर्गत पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों के लिए लगाए गए भंडारे में कपिल बनकर घुसे मोहम्मद फैज नामक युवक को कांवड़ियों ने दबोच लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मुरादाबाद जनपद के बिलारी कस्बे में भोले सेवा समिति की ओर से गांधी पार्क में पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाया गया है।
बुधवार की रात नयागांव बहजोई का रहने वाला मोहम्मद फैज कांवड़ियों के लिए लगाए गए भंडारे में पहुंचा और खुद को कपिल बताते हुए कांवड़ियों की सेवा में लग गया।
मोहम्मद फैज़ के हाथ में टैटू गुदा हुआ था लिहाजा शुरुआत में किसी को उसके ऊपर किसी प्रकार का शक नहीं हुआ। लेकिन थोड़ी देर बाद उसके हाव-भाव देखकर जब लोगों को शक हुआ तो उससे सखती के साथ पूछताछ की गई। इस दौरान उसने जब अपना असली नाम बताया तो कहने लगा कि उसकी मंशा गलत नहीं थी और वह भंडारे में खाना खाने की नीयत से आया था।
खुद को मोहम्मद फैज बताने वाले युवक ने अपने हाथ पर ओम का टैटू इसलिए गुदवा रखा था ताकि किसी को उसके हिंदू होने पर शक नहीं हो।
पूछताछ करने के बाद कमेटी के लोगों ने उसे आराम के साथ खाना खिलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब इस पहलू को लेकर जांच कर रही है कि आखिर मोहम्मद फैज की क्या मंशा थी जो कपिल नाम रखकर वह अपने हाथ पर ओम का टैटू गुदवाकर कांवड़ियों के भंडारे में घुसा था।