MLA की इनोवा डिवाइडर से टकराई-जख्मी विधायक हायर सेंटर रेफर
यह हादसा उस समय हुआ जब अमेरिका से लौटकर भारत आई विधायक राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी।
लुधियाना। राजधानी दिल्ली से लौटते समय खनौरी बॉर्डर के पास हुए हादसे में महिला विधायक की इनोवा डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल हुई विधायक और गनमैन को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को पंजाब विधानसभा के लिए वर्ष 2022 में हुए चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन जीत कर विधायक बनी राजेंद्र पाल कौर छीना हादसे का शिकार हो गई है।
यह हादसा उस समय हुआ जब अमेरिका से लौटकर भारत आई विधायक राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी।
खनौरी बॉर्डर के पास पहुंचते ही विधायक की इनोवा बेकाबू होकर सड़क के मध्य में बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और विधायक के चेहरे पर काफी चोट आई है। इस एक्सीडेंट में विधायक का सुरक्षा कर्मी भी घायल हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पहले तो विधायक और गनमैन को कैथल के अस्पताल में ले गई, जहां से विधायक को लुधियाना के अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल विधायक की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।