प्रतिबंधित एरिया में रोकने पर मंत्री के भाई ने कांस्टेबल को जड़ा ...

मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आई।;

Update: 2025-08-02 08:07 GMT

हैदराबाद। मंदिर के भीतर प्रतिबंध एरिया में जाने से रोकने से बुरी तरह गुस्साएं सड़क एवं भवन मंत्री के भाई ने पुलिस कांस्टेबल के गाल पर तमाचा जड़ दिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आई।

सोशल मीडिया पर पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ जड़े जाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी सरकार में सड़क एवं भवन मंत्री बी जनार्दन रेड्डी के भाई बी मदन भूपाल रेड्डी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आंध्र प्रदेश के नांदयाल जनपद के कोलीमिगुंडला स्थित मंदिर में पुलिस कांस्टेबल जसवंत भीड़ को कंट्रोल कर रहे थे।


इसी दौरान मंदिर में पहुंचे मंत्री के भाई बी मदन भूपाल रेड्डी प्रतिबंधित एरिया से मंदिर में जल्दी जाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान मौके पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने मंत्री के भाई को रोकने की गलती कर दी, जिससे दोनों के बीच बहस होने लगी।

आरोप है कि मदन रेड्डी ने पहले तो पुलिस कांस्टेबल को जमकर गालियां बकी और फिर अचानक से कांस्टेबल के गाल पर तमाचा जड़ दिया। सिपाही को तमाचा जड़ते ही मौके पर सन्नाटा पसरा गया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आई। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद में मदन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। अरेस्ट किए गए मदन रेड्डी के मंत्री भाई ने इस घटना की आलोचना की है।Full View

Similar News