ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए मंत्री कपिल ने गृहमंत्री को दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने कार्यकाल में देश क़ी सुरक्षा, अखंडता और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा को एक नए शिखर तक पहुंचाया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राजधानी पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करते हुए देश की सुरक्षा और संप्रभुता के अभेद्य रक्षक के रूप में उनके द्वारा 2259 दिनों का ऐतिहासिक कार्यकाल पूरा करने पर हार्दिक बधाई दी है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनके द्वारा देश के इतिहास में लगातार 2259 दिनों तक गृह मंत्रालय का सफल नेतृत्व करने के ऐतिहासिक कीर्तिमान पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है किकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने कार्यकाल में देश क़ी सुरक्षा, अखंडता और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा को एक नए शिखर तक पहुंचाया है। अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के माध्यम से जहां कश्मीर को मुख्यधारा में लाकर एक भारत - श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार किया गया, वहीं आतंकवाद, नक्सलवाद और संगठित अपराधों पर कठोर प्रहार करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाया गया।
उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने सीमाओं की रक्षा, खुफिया तंत्र के आधुनिकीकरण और सुरक्षाबलों के सशक्तिकरण के माध्यम से भारत की सुरक्षा प्रणाली को नया आधार प्रदान किया है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ना केवल राष्ट्र के रक्षक हैं, बल्कि लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श और प्रेरणास्रोत भी हैं। उनका समर्पण, निर्णय क्षमता और राष्ट्रवाद की भावना आज के भारत के मजबूत स्तंभ हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गृहमंत्री के रूप में अपने सशक्त और निर्णायक निर्णयों से भारत की आंतरिक नीति को मजबूत किया है, जिससे देशवासियों का आत्मविश्वास और सुरक्षा भावना दोनों अभूतपूर्व रूप से बढ़े हैं। भारत एक सशक्त, समृद्ध और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर है। राष्ट्र उनके इस ऐतिहासिक योगदान को सदा स्मरण रखेगा।
अंत में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि— देश को ऐसे महान नेता पर गर्व है। उनकी नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रनिष्ठा को कोटिशः नमन। उनके जैसे दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरणा लेकर हम सब भारत को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।