दूध कंपनियों ने दिया महंगाई का गिफ्ट- दूध के बढे दाम की कीमतें आज से..

इसके बावजूद दूध कंपनियों का घाटा कम नहीं हो रहा है।;

Update: 2025-04-30 04:31 GMT

नई दिल्ली। समय-समय पर देश के लोगों को महंगाई का गिफ्ट देने में लगी मदर डेयरी के साथ-साथ वेरका ब्रांड ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी करते हुए पब्लिक को महंगाई का झटका दिया है।

बुधवार से देश की सबसे बड़ी डेयरी कहीं जाने वाली मदर डेयरी एवं वेरका ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली दूध कंपनियों ने आज से ही कीमतों को लागू कर दिया है।₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 67 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपए प्रति लीटर और टोंड दूध की कीमत ₹54 से बढ़कर 56 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

दूध के दाम बढ़ाने के पीछे मदर डेयरी की ओर से दिए गए तर्क में कहा गया है की गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए कंपनी की ओर से दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।

गर्मी का मौसम खत्म होने के बाद कंपनी की ओर से दूध के दाम घटाए जाएंगे या नहीं इस बाबत कुछ नहीं कहा गया है।

उल्लेखनीय है कुछ महीनो में दूध कंपनियों द्वारा लगातार समय-समय पर दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इसके बावजूद दूध कंपनियों का घाटा कम नहीं हो रहा है।

Tags:    

Similar News