MBBS डॉक्टर गिरफ्तार- निकला आतंकी कनेक्शन- चिपकाए थे..

बताया जा रहा है कि सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल फेमस हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया डॉक्टर आदिल अहमद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है।

Update: 2025-11-07 06:54 GMT

सहारनपुर। महानगर के जाने-माने हॉस्पिटल में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर का जम्मू कश्मीर में आतंकी कनेक्शन निकला है। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाने के आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया गया है।

जम्मू कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने महानगर में जाने-माने हॉस्पिटल पर छापामार कार्यवाही करते हुए मेडिसिन डिपार्टमेंट में तैनात जम्मू कश्मीर के रहने वाले एमबीबीएस डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर के जाने-माने हॉस्पिटल में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर के ऊपर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के पोस्टर चिपकाने के आरोप है।

बताया जा रहा है कि सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल फेमस हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया डॉक्टर आदिल अहमद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में छुट्टी लेकर अपने घर गए डॉक्टर आदिल अहमद ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के समर्थन में कई इलाकों में पोस्टर चिपकाए थे, जिनमें आतंकी संगठन के समर्थन में लिखी गई बातों को पढ़ने के बाद श्रीनगर में तनाव फैल गया था।

28 अक्टूबर को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने वाली श्रीनगर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उनमें डॉक्टर आदिल जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगिता हुआ नजर आया था।

पैतृक गांव अनंतनाग में परिजनों से की गई पूछताछ और मोबाइल सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस कर श्रीनगर पुलिस बृहस्पतिवार की देर रात सहारनपुर पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी।

इसके बाद स्थानीय पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की मदद से अंबाला रोड स्थित अस्पताल पर छापा मार कार्यवाही करते हुए डॉक्टर को आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

आज शुक्रवार को आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल को थाना सदर बाजार पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर डॉक्टर को श्रीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।Full View

Similar News