होटल प्लूटो में भयंकर आग- जनरल स्टोर से लगी आग से हुई शुरुआत
आग लगने के इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी खबर नहीं मिली है।
गाजियाबाद। मेट्रो सिटी गाजियाबाद के प्लूटो होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट के जनरल स्टोर में लगी आग में देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार करते हुए प्लूटो होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा होटल इसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने सबसे पहले होटल में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला। आग लगने के इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी खबर नहीं मिली है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेट्रो सिटी गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर 5 स्थित खन्ना टावर के होटल प्लूटो में बीती रात आग में अपना डेरा जमा लिया।
बताया जा रहा है कि यह आग इतनी भयंकर थी कि उसने देखते ही देखते होटल की पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। होटल में लगी आग से उठ रही लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोगों में भारी दहशत पसर गई।
रात के अंधेरे में घुट रहे दम के चलते लोग अपने घरों से निकलकर तुरंत बाहर आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, होटल के भीतर इस दौरान कई लोग फंसे हुए थे।
दमकल कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए होटल में फंसे लोगों को एहतियात बरते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया, इसके बाद फायर कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद होटल में लगी आग पर पानी बरसाते हुए किसी तरह काबू पाया है।
बताया जा रहा है कि प्लूटो होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित एक जनरल स्टोर में आग लगने से इस भयंकर तांडव की शुरुआत हुई थी।