कई ट्रेन एवं फ्लाइट रद्द- तूफान के चलते कई राज्यों में रेड अलर्ट

कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी करते हुए एनडीआरएफ को तैनात किया गया है।

Update: 2025-10-28 08:20 GMT

नई दिल्ली। चक्रवर्ती तूफान मोंथा के आज आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के अनुमान के तहत कई ट्रेने तथा फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी करते हुए एनडीआरएफ को तैनात किया गया है।

मंगलवार को हिंद महासागर में चक्रवर्ती तूफान मोंथा के आंध्र प्रदेश के तट से टकराने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवर्ती तूफान मोंथा आज रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा इलाके में तट से टकराएगा।

चक्रवाती तूफान के असर से देश के कई तटीय राज्यों में फिलहाल भारी बारिश हो रही है और वहां पर तेज हवाएं भी चल रही है। चक्रवाती तूफान के चलते आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हिंद महासागर में चक्रवातों की निगरानी के लिए संगठन बनाया गया है।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने चक्रवाती तूफान मोंथा से निपटने के लिए राज्य की तैयारी की समीक्षा की।

राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी की मौजूदगी में भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में आयोजित की गई हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने की है।Full View

Tags:    

Similar News