संदिग्ध ब्लॉस्ट से कई दुकानें क्षतिग्रस्त-अन्य दुकानों में आई दरार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।;
मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा शाहपुर के मेन बाजार में हुए संदिग्ध धमाके की चपेट में आकर सर्राफ एवं रेडीमेड कारोबारी की दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। किरयाना की दुकान का शटर क्षतिग्रस्त होने के अलावा आसपास की कई अन्य दुकानों में भी दरार आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के मेन बाजार में बृहस्पतिवार की देर रात हुए संदिग्ध धमाके की चपेट में जाकर सर्राफा कारोबारी अनिल वर्मा एवं मदन वर्मा के अलावा रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता आरिफ की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इन दुकानों के सामने स्थित पंकज सिंघल की किरयाना की दुकान का शटर भी धमाके की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। आसपास की कई अन्य दुकानों में भी दरारें आना बताई गई है।
ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि रात के सन्नाटे में गहरी नींद में सो रहे आसपास के लोग दहशत में आकर अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। घटना के बाद सैकड़ों व्यापारियों का मौके पर जमावड़ा लग गया।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की यूनिट को भी पुलिस द्वारा जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है, जिससे धमाके की वजह का पता लगाने का जिम्मा सौपा गया है। फायर विभाग भी घटना की जांच में जुट गया है।