सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौके पर ही हुई मौत

पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Update: 2025-10-01 13:23 GMT

छपरा, बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मुकरेड़ा गांव निवासी प्रद्युम्न प्रसाद (30) मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान टेकनिवास पेट्रोल पंप के समीप मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में प्रद्युम्न प्रसाद की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News