राजधानी में बड़ा हादसा- स्कूल में लगी भीषण आग- बच्चे भी थे अंदर मौजूद

थोड़ी ही देर में सभी स्कूली बच्चे विद्यालय कैंपस से बाहर कर दिए गए।

Update: 2025-09-03 10:16 GMT

देहरादून। राजधानी के गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भयंकर आग से स्कूल प्रबंधन और आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग लगने के समय बच्चों के स्कूल के भीतर मौजूद होने को लेकर लोगों में अफरा तफरी मच गई, तुरंत बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया।

बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल के स्टोर रूम में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया, क्योंकि आग लगने की घटना के समय बच्चे स्कूल में ही थे।

स्कूल में आग लगने की सूचना मिलते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए।

बुधवार की दोपहर स्कूल के स्टोर रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुए स्कूल प्रबंधन ने चारों तरफ मचे हड़कंप के बीच तुरंत बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में सभी स्कूली बच्चे विद्यालय कैंपस से बाहर कर दिए गए।

उधर स्कूल में आग लगने की जानकारी मिलते ही अनेक बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए, बच्चों को स्कूल से बाहर सुरक्षित पाकर उन्होंने राहत की सांस ली।

Tags:    

Similar News