कारगिल में बड़ा हादसा-खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस-कई लोगों की..

रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर समेत अन्य पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Update: 2025-07-16 06:46 GMT

लद्दाख। कारगिल जनपद में हुए बड़े हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही मिनी बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर समेत अन्य पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

बुधवार को लद्दाख के कारगिल जनपद के गुमरी में हुए हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही मिनी बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई है, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मिनी बस में सवार 17 पैसेंजर द्रास की तरफ जा रहे थे, रास्ते में अचानक ड्राइवर मिनी बस के ऊपर से अपना कंट्रोल खो बैठा। परिणाम स्वरूप बेकाबू हुई मिनी बस खाई में जा गिरी।


हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर खाई में गिरी बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लग गई।

राहत टीमों ने घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल होना बताए गए हैं, जबकि आधा दर्जन लोगों को हल्की चोट आई है। इस हादसे में दो पैसेंजर की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच शुरू करते हुए हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।Full View

Similar News