भाड़े पर कारोबारी बॉयफ्रेंड का मर्डर कराने वाली महामंडलेश्वर गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था।
अलीगढ़। भाड़े के शूटर्स को सुपारी देकर कारोबारी बॉयफ्रेंड का मर्डर कराने वाली पूर्व महामंडलेश्वर को पुलिस द्वारा दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभिषेक हत्याकांड के बाद से फरार चल रही मर्डर की मास्टरमाइंड 50000 की इनामी पूजा की गिरफ्तारी राजस्थान से की गई है।
शनिवार को अलीगढ़ पुलिस ने 26 सितंबर को जनपद में हुए चर्चित कारोबारी अभिषेक हत्याकांड की मास्टरमाइंड बताई जा रही पूर्व महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडे को राजस्थान में 26 देकर गिरफ्तार कर लिया है।
भाड़े के हत्यारे को सुपारी देकर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कराने वाली 50000 की इनामी पूजा पांडे टीवीएस बाइक शोरूम मलिक अभिषेक गुप्ता के मर्डर के बाद से ही फरार चल रही थी।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। मर्डर की वारदात के तकरीबन 16 दिन बाद पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली मुख्य आरोपी पूजा को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।
उल्लेखनीय है कि हाथरस के सिकंद्राराऊ के गांव कचोरा के रहने वाले 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने 25 अगस्त को अलीगढ़ के खैर में टीवीएस बाइक का शोरूम खोला था। 26 सितंबर को अभिषेक के पिता नीरज और चचेरा भाई जीतू जब अलीगढ़ आए थे तो रात्रि में शोरूम बंद करने के बाद तीनों ही अपने गांव के लिए निकले थे।
खेरेश्वर मंदिर चौराहे पर जब वह हाथरस जाने वाली बस में बैठ रहे थे तो पीछे से आए बदमाशों ने गोली मारकर अभिषेक का मर्डर कर दिया था