प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर से भगवान शिव का नाग चोरी- पब्लिक में उबाल

फिलहाल पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़ा है।

Update: 2025-09-30 07:11 GMT

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के मस्तक पर सुशोभित चांदी के नाग को चोरी कर लिए जाने से पब्लिक में उबाल आ गया। फिलहाल पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़ा है।

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में घुसे चोर ने भगवान शिव के मस्तक पर सुशोभित चांदी का नाग चोरी कर लिया। सवेरे के समय पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को जब भगवान शिव का नाग गायब मिला तो इस मामले की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने चोरी की इस घटना को मात्र एक भौतिक क्षति नहीं बल्कि सदियों पुरानी परंपरा और धार्मिक भावना पर चोट बताया। तकरीबन 200 ग्राम वजन के चांदी के नाग के चोरी होने के संबंध में श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल की कार्यकारणी के सदस्य अनुभव अग्रवाल ने कैंट थाना पहुंचकर चोरी मामले की लिखित शिकायत की।

कैंट थाना अध्यक्ष केसी भट्ट ने बताया है कि मंदिर समिति द्वारा चोरी के शक में एक युवक पकडकर पुलिस के हवाले किया गया है, उसकी जांच चल रही है। भगवान शिव के मस्तक से नाग चोरी करने वाले की तलाश और नाग की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।Full View

Similar News