स्टेज पर डायलॉग बोलते समय निकल गए प्राण- दशरथ की भूमिका निभा..
रामलीला देखने आए श्रद्धालुओं में बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया।
चंबा। रामलीला में दशरथ की भूमिका निभा रहे कलाकार की स्टेज पर डायलॉग बोलते समय मौत हो गई है। कलाकार की अचानक हुई मौत से रामलीला देखने आए श्रद्धालुओं में बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया। हॉस्पिटल ले जाएं गए कलाकार की डॉक्टरों ने जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग सकी।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में आयोजित की जा रही रामलीला में बीती रात रंगमंच पर राजा दशरथ की सभा का दृश्य चल रहा था। प्रभु श्री राम के पिता दशरथ का पिछले 40 साल से किरदार अदा कर रहे 73 वर्षीय अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई जब मंच पर अपने डायलॉग बोल रहे थे तो अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
मामले की जानकारी मिलते ही दूसरे कलाकारों ने तुरंत रामलीला का मंचन रुकवाया और अमरेश महाजन को आनन-फानन में चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर अमरेश की जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।