ट्रेकिंग के चक्कर में संकट मे फंसी जान-रास्ता भटके टूरिस्ट रेस्क्यू कर
ट्रैकिंग करने के लिए निकले चार टूरिस्ट रास्ता भटक कर घने जंगल में जाकर फंस गए।
धर्मशाला। ट्रैकिंग करने के लिए निकले चार टूरिस्ट रास्ता भटक कर घने जंगल में जाकर फंस गए। जानकारी के बाद एक्शन में आई पुलिस ने चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर चारों टूरिस्टों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
राजधानी दिल्ली के चार टूरिस्ट धर्मशाला पहुंचकर त्रियुंड ट्रेकिंग के लिए निकले थे, वापस लौटते समय चारों रास्ता भटक कर घने जंगल में फंस गए। मोबाइल की मदद से जंगल में फंसे चारों टूरिस्टों ने अपनी लोकेशन साझा करते हुए जान बचाने को मदद मांगी।
रास्ता भटकने का यह मामला उस समय हुआ जब शुक्रवार की सवेरे ट्रेकिंग के लिए त्रियुंड गए चारों टूरिस्ट शाम को वापसी के दौरान मुख्य रास्ते से भटक गए और भागसूनाग वॉटरफॉल के ऊपरी हिस्से में पहुंच गए। रात का घना अंधेरा होने की वजह से चारों टूरिस्टों को जंगल की दिशा का ज्ञान नहीं रहा, जिसके चलते वह काफी समय तक इधर से उधर जंगल में भटकते रहे।
बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखाई देने पर युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए मोबाइल के माध्यम से अपनी लोकेशन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेज कर हेल्प के लिए संपर्क किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तत्काल इसकी सूचना मैकलोड़ गंज पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस टीम ने समय व्यर्थ किए बगैर ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने लोकेशन ट्रैक करते हुए जंगल में तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों युवकों को ढूंढ निकाला और देर रात सभी को सुरक्षित बाहर लाया गया। फिर चारों टूरिस्ट उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिए गए।