पूर्व भाजपा विधायक, आईपीएस व इंस्पेक्टर समेत 14 को उम्र कैद

पूर्व इंस्पेक्टर समेत 14 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

Update: 2025-08-29 09:59 GMT

अहमदाबाद। बिल्डर कारोबारी का किडनैप करने के बाद उससे 12 करोड़ के बिटकॉइन अपने खातों में ट्रांसफर कराने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और आईपीएस अधिकारी तथा पूर्व इंस्पेक्टर समेत 14 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

शुक्रवार को अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट की एसीबी अदालत ने वर्ष 2018 में अंजाम दिए गए बिटकॉइन लूट और किडनैपिंग मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे नलिन कोटडिया, अमरेली के पुलिस अधीक्षक रहे जगदीश पटेल और पूर्व पुलिस निरीक्षक अनंत पटेल समेत 14 आरोपियों को दोषी पाते हुए इन सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


वर्ष 2018 में सूरत के रहने वाले बिल्डर कारोबारी शैलेश भट्ट की ओर से लगाए गए आरोप में कहा गया था कि एक मामले में पूछताछ के दौरान अमरेली जनपद के पुलिस अधिकारियों ने बिल्डर कारोबारी को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर बंधक बना लिया था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने डरा धमका कर उससे 12 करोड रुपए की कीमत के बिटकॉइन अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे।

बिल्डर कारोबारी का आरोप था कि इस सारी साजिश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे नलिन कोटडिया भी शामिल थे, बाद में शैलेश भट्ट ने अपने साथी किरीट पलाडिया के ऊपर भी किडनैप और लूट की घटना को अंजाम देने वाली पुलिस के साथ मिले होने का आरोप लगाया था।

मामले को लेकर की गई सीआईडी जांच में यह बात सही साबित हुई थी कि शैलेश भट्ट के साथी किरीट पलाडिया ने ही यह सारी साजिश रची थी।Full View

Tags:    

Similar News