कोर्ट परिसर में वकील पर हमला- बचाने पहुंचे सब इंस्पेक्टर भी घायल
वकील और दरोगा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
पीलीभीत। अदालत परिसर में अधिवक्ता पर धारदार हमला किए जाने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। वकील को बचाने पहुंचे दरोगा भी आरोपी द्वारा किए गए हमले की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। वकील और दरोगा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को पीलीभीत के कोर्ट परिसर में हत्या के मामले में नामजद अधिवक्ता ओमपाल निवासी खरदाई, थाना दियोरिया आज मुकदमे की तारीख पर अदालत में पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान मुकदमे में दूसरे पक्ष के लोग भी अदालत में पहुंच गए और उन्होंने पहले से बनाई योजना के मुताबिक धारदार हथियार से अचानक वकील पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।
अधिवक्ता पर हमला होते ही कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई, घायल हुए वकील ओमपाल को बचाने के लिए जब कोर्ट परिसर में तैनात सब इंस्पेक्टर अरविंद त्यागी मौके पर पहुंचे तो वह भी धारदार हथियार के प्रहार की चपेट में आकर घायल हो गए।
वकील और सब इंस्पेक्टर के हमले में घायल होने से कचहरी में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी घायल हुए वकील और दरोगा से मिलने को अस्पताल पहुंचे और उनसे घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि हमला करने के आरोपी कचहरी में पीछे के रास्ते से दाखिल हुए थे और वह अपने साथ धारदार हथियार छिपाकर घर से ही लाए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कचहरी में हुए वकील और दरोगा पर हुए जानलेवा हमले के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की तेजी के साथ जांच की जा रही है।