कांग्रेस नेता व व्यापारी के घर लॉरेंस गैंग का अटैक- सात राउंड फायरिंग

दीवार और खिड़कियों पर भी बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के निशान मिले हैं।

Update: 2025-09-10 11:57 GMT

बीकानेर। लॉरेंस गैंग की ओर से कांग्रेस नेता एवं कारोबारी के घर पर बदमाशों द्वारा आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर घर में लगे कांच जमीन पर चटका दिए गए। दरवाजे, दीवार और खिड़कियों पर भी बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के निशान मिले हैं।

बुधवार को बीकानेर के सादुल गंज क्षेत्र में दिन निकलते ही बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई फायरिंग की घटना के अंतर्गत कांग्रेस नेता धनपत चायल और कारोबारी सुखदेव चायल के घर पर बदमाशों द्वारा जमकर गोलियां चलाई गई। दिन निकलते ही तड़के तक़रीबन 4:00 बजे अंजाम दी गई गोलीबारी की इस घटना में बदमाशों द्वारा सात राउंड फायरिंग की गई।

जिससे घर में लगे शीशे टूटकर जमीन पर बिखर गए। मकान के दरवाजे, दीवार और खिड़कियों पर भी बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के निशान मिले हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाडी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मकान पर की गई गोलीबारी के दौरान गोलियों के निशान तथा अन्य साक्षयू एकत्र किए।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में हेलमेट पहने दो युवक बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में गोलियां चलने की आवाज भी साफ सुनाई पड़ रही है।

वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर लाइन पर नहीं आया तो अब सीधे सीने पर गोली मारी जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News