दरोगा पर लाठी चार्ज- महिलाओं ने जमकर पीटा- नंगा करने की कोशिश
महिला अपने पति को घर से निकाल चुकी है और फुटपाथ पर सोता है।;
इंदौर। पुलिस वाले दरोगा पर लाठी चार्ज करते हुए महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई की। इस दौरान दरोगा को नंगा करने की भी कोशिश की गई। एसआई साहब किसी तरह अपनी पेंट उतरने से बचाने में कामयाब हो गए। बाद में किसी तरह साथी पुलिस कर्मी महिलाओं के चंगुल से बचाकर दरोगा को अपने साथ ले गए।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर महिलाओं द्वारा की गई सब इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर का होना बताए जा रहे वीडियो के मुताबिक बीती रात खजराना थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को पकड़कर महिलाओं ने ना केवल उनकी जमकर पिटाई की बल्कि महिलाओं ने दरोगा को नंगा करने की भी कोशिश की गई।
इस दौरान एसआई साहब किसी तरह अपनी पेंट उतारने से तो बचा ले गए, लेकिन आपा खो चुकी महिलाओं ने दरोगा को खंबे से बांधकर बेरहमी के साथ पीटा।
खजराना थाने में सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर पर आरोप है कि उनके एक महिला के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते महिला अपने पति को घर से निकाल चुकी है और फुटपाथ पर सोता है।
बृहस्पतिवार की तड़के जब दरोगा महिला से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे तो महिलाओं ने दरोगा को पकड़ लिया। तड़के तकरीबन 3:30 पर हुई घटना में दरोगा सुरेश बुनकर खजराना इलाके में अपनी कथित प्रेमिका के घर नशे में टल्ली होकर पहुंचे थे।
आरोप है कि अवैध संबंध बनाने के बाद जैसे ही दरोगा घर से बाहर निकला, उसी समय मोहल्ले वाले मौके पर इकट्ठा हो गए। कई महिलाओं ने दरोगा की खंबे से बांधकर पिटाई की। इस दौरान दरोगा की पेंट फाड़कर महिलाओं ने उन्हें नंगा करने की कोशिश की।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि दरोगा ना केवल उस महिला से संबंध बनाए हुए था बल्कि इलाके की अन्य बहन बेटियों पर भी गलत नजर रख रहा था, जिसके चलते वह आए दिन नशे की हालत में मोहल्ले में पहुंचकर गाली गलौज और धमकी देने के अलावा चड्ढी बनियान पहन कर घरों के बाहर खड़ा रहता था।
बाद में मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं के चंगुल में फंसे दरोगा को किसी तरह वहां से निकाल कर अपने साथ ले गई।
घटना से नाराज हुए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और दरोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की डिमांड करने लगे।उधर दरोगा से मारपीट के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।