बदरीनाथ हाईवे पर फिर लैंडस्लाइड-वाहनों के साथ फंसे यात्री
लैंडस्लाइड की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे एक बार फिर से लैंडस्लाइड होने की वजह से बंद हो गया है। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर फंसे यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों से जंगल से होकर निकाल रही है।
शुक्रवार को उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया इलाके में हुए लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है। फिलहाल हालात ऐसे हो चले हैं कि रास्ते पर लगातार पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिर रहा है। लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता बंद होने से गाड़ियों में सवार अनेक यात्री फंस गए हैं।
लैंडस्लाइड की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हाईवे पर फंसे यात्रियों को जंगल के वैकल्पिक रातों से सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है। हाईवे को साफ करने का काम चल रहा है, लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिरने से रास्ता सुचारु करने में बाधा पहुंच रही है।