हाईवे के पास भू धंसाव-सड़क पर आवाजाही हुई बंद- सैकड़ों गाड़ियां फंसी
शनिवार की सवेरे से हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों श्रद्धालुओं की गाड़ियां फंसी हुई है।;
उत्तरकाशी। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर पाली गाड के पास भू-धंसाव होने की वजह से आवाजाही रोक दी गई है, जिसके चलते सवेरे से दोनों तरफ सैकड़ों श्रद्धालुओं की गाड़ियां फंसी हुई है। मौके पर रास्ते को ठीक करने का काम चल रहा है।
शनिवार को यमुनोत्री हाइवे पर पाली गाड के पास भारी बारिश के चलते देर रात हुए भू-धंसाव की वजह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। रास्ता बंद होने की वजह से शनिवार की सवेरे से हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों श्रद्धालुओं की गाड़ियां फंसी हुई है।
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में शामिल यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को रास्ता बंद होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा विकट होते हालातों को देखते हुए मौके पर मशीनों को भेजा गया है, जिसके चलते मलबा हटाने और सड़क के दुरुस्तीकरण का काम तेजी के साथ चलाया जा रहा है।