78 साल के हुए लालू की हनक बरकरार- बर्थडे पर तलवार से काटा केक

समर्थक रिक्शों से मिठाइयां लेकर राबड़ी आवास पर पहुंचे थे।;

Update: 2025-06-11 11:34 GMT

पटना। 78 साल के हो चुके राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी हनक को अभी तक बरकरार रखा है। चारा घोटाला तथा अन्य मामलों में फंसे होने के बावजूद लाल यादव ने तलवार से बर्थडे केक काटा है।

बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो एवं बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन के मौके पर राबड़ी आवास पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में लालू यादव ने तलवार से 78 किलो का केक काटा।


बर्थडे पार्टी में लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आए। इस दौरान कुर्सी पर बैठे लालू प्रसाद यादव ने अपने दोनों पैर सामने वाली टेबल पर रखे और हाथ में पकड़ी तलवार से अपने जन्मदिन का दूसरा केक काटा। इस दौरान उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी मौके पर मौजूद रही।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को तलवार से काटा गया केक भी खिलाया। इससे पहले राबड़ी आवास के बाहर लालू समर्थकों द्वारा डांस किया गया।

समर्थक रिक्शों से मिठाइयां लेकर राबड़ी आवास पर पहुंचे थे।Full View

Tags:    

Similar News